In Rajasthan, bribery is not taking the name of stoppage. Many big officials like IAS, IPS, SDM have been caught red handed by Rajasthan ACB. Now a strange case of bribe has come up, in which ACB team came to take action and stood outside the house and the tahsildar closed the door from inside and kept burning the pieces of notes on the stove. By the way, ACB team entered the house by then, by that time it had burnt 15 to 20 lakh rupees.
राजस्थान में घूसखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। आईएएस, आईपीएस, एसडीएम जैसे कई बड़े अधिकारी रंगे हाथ राजस्थान एसीबी द्वारा पकडे जा चुके हैं। अब घूस का अजीब ही मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई करने आई एसीबी की टीम घर के बाहर खड़ी रही और तहसीलदार अंदर से दरवाजा बंद करके चूल्हे पर नोटों की गड्डियां जलाता रहा। जैसे तैसे करके एसीबी टीम घर में दाखिल हुई तब तक वो 15 से 20 लाख रुपए फूंक चुका था
#Rajasthan #Sirohi #ACB